दुद्धी के प्राचीन शिवाजी तालाब अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धि : क़स्बा मे स्थित प्राचीन शिवाजी तालाब पर भूमफ़ियावों क़ी निगाह पड़ गयी है तथा आये दिन तालाब के भिटो पर अतिक्रमण धड़ल्ले से क़ी जा रही है इन अतिक्रमण कारियों का मन बढ़ा है क़ी तालाब के पीढ़ी पर फाटक खोल कर निकास भी बनाते जा रहें है तथा पीढ़ी के सटे हुए मकान बनाकर कब्ज़ा कर लिए है जिससे पीछे रहने वाले जमीन स्वमियों मे काफी आक्रोश देखी जा रही है क्योकि रास्ता ही बंद हो गयी है प्राचीन तालाब के पुरब पश्चिम व उत्तर पीढ़ीयो पर इस तरह का अवैध रूप से कब्ज़ा किया जा रहा है. तहसील मुख्यालय से स्थान क़ी दुरी 1किमी भी नहीं है तहसील दिवस पर वहाँ के निवासियो द्वारा शिकायत पत्र देकर प्राचीन तालाब पर किये जा रहें अतिक्रमण को हटाने क़ी मांग क़ी जा रही है. ज्ञातव्य हो क़ी उस शिवाजी तालाब पर दुद्धि कस्बा के छट पर्व, मूर्ति विसर्जन, व श्राद्ध कर्म भी होता है अतिक्रमण करने के कारण इस तरह कार्यो मे भी व्यवधान होने क़ी प्रबल संभावना है तहसीलदार दुद्धि के आवास से चंद कदम क़ी दुरी पर तालाब स्थित है उस पर राजस्व विभाग व नगर पंचायत पता नहीं किन कारणों से मौन धारण किये है जिसके कारण अतिक्रमण कारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं सरकारी जमीन पर इन दिनों अतिमक्रमण जारी है जनहित मे भिठा तालाब व स्टेट क़ी जमीन को अतिक्रमण कारीयों से मुक्त कराये जाने क़ी मांग क़ी गयी है तथा शिवाजी तालाब क़ी सीमांकन करने क़ी आवश्यकता है ताकि तालाब और भीठा पर अतिक्रमण कारी अपने मनसूबे में सफल न हो सके. जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सहित नगर पंचायत का ध्यान आकृष्ट कराया गया है.