एक पेड़ मां के नाम के तहत एसपीडी काॅलेज में किया गया पौधरोपण
झारखंड सवेरा
गढ़वा: एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्थानीय सूरत पाण्डेय डिग्री काॅलेज, गढ़वा में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के द्वारा पौधरोपण किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. निकलेश चैबे ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के महत्व को दर्शाता है। हम सभी को पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।उन्होने कहा कि इस अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा हो रही है। छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाकर उन्हे सम्मानित किया। एनएसएस के तत्वावधान में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी प्रो. कमलेश सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनएसएस, एनसीसी के बच्चें इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। आज इस कार्यक्रम के तहत छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम के लिए पर्यावरण परिवार की ओर से पौधे उपलब्ध कराए गए। पूर्व में भी पर्यावरण परिवार के द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए थे जिससे आज महाविद्यालय परिसर में हरियाली छाई हुयी है। इस मौके पर प्रो. विवेकानंद उपाध्याय, डा. उमेश सहाय, डा. हिमांशु भूषण जरुहार, प्रो. धीरेन्द्र कुमार मिश्र, प्रो. प्रमिला, प्रेम सागर राम समेंत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।