दुद्धी के चौकों पर पूरी रात तरसा व नगाड़ा बजती रही,गुलजार रहा सभी चौक

दुद्धी के चौकों पर पूरी रात तरसा व नगाड़ा बजती रही,गुलजार रहा सभी चौक

मुस्लिम समुदाय ने शासन के निर्देशों का किया पालन किसी भी प्रकार का कोई अस्त्र शस्त्र नही।

 

लाठी डंडो से हैरत अंगेज वाली खेल का प्रदर्शन खिलाड़ियों दिखाया गया।

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/सोनभद्र : पूरे जनपद में मोहर्रम की आठवी तारीख को रात्रि के वक्त स्थानीय नगर व ग्रामीण अंचलों सहित क्षेत्र में सभी चौकों पर छोटी ताज़िया रख रश्मों रिवाज के साथ सिरनी बनाकर चौक पर रखकर शहीदाने कर्बला वालों के नाम फ़ातिहा पढ़ी गई।वही जायरीनों का कतार पूरी रात सभी चौकों पर लगी रही शहर सहित ग्रामीण अंचलों में पूरी रात चहल पहल रहा सभी चौकों सहित अपने अपने मुहल्ले को नौजवानों द्वारा गुलजार रखा गया।वही भोर में लगभग 3 बजें के बाद अपने अपने चौकों से छोटी ताज़िया व निशान अलम के साथ जुलूस निकलना सुरू हुई।संकट मोचन मन्दिर तिराहे पर पहुँचने के बाद या अलि या हुसैन के नारों के साथ अलम हाथ में लिए मिलन कार्यक्रम की गई।चिन्हित जगहों पर उस्ताद तालिब अलि शाह के देख रेख में लाठी डंडो से हैरत अंगेज वाली खेल का प्रदर्शन किया गया।मुस्लिम समुदाय ने शासन के निर्देशों का किया पालन किसी भी प्रकार का कोई अस्त्र शस्त्र नही लाया लाठी डंडो से हैरत अंगेज वाली खेल का प्रदर्शन खिलाड़ी दिखाते रहें खेल।केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के नव निर्वाचित सदर आलिजनाब फत्तेह मोहम्मद मन्नू खान के अगुवाई में जुलूस निकाला गया,सभी जुलूस शाह चौक पर साथ होकर शहीदाने कर्बला वालों को याद कर हज़रत इमाम हुसैन रजि0 के याद कर फ़ातिहा पढ़ी गई। इसके बाद मंदिर के पांच फीट वाली गली से ताज़िया निशान अलम को प्रशासन के मौजूदगी में जुलूस निकलने के बाद अपने अपने चौकों पर प्रस्थान किए लोग।मौके पर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर फत्तेह मोहम्मद मन्नू खान,सचिव आरिफ खान,कानूनी सलाहकार एडो0 सैफुल्ला,पूर्व सदर सेराज खान(पत्रकार)सदर सैफ अलि नीलू खान,मुजीब खान,महबूब खान जुलूस में मौजूद रहें वही कमेटी से जोखन खलीफा,मैनु खलीफा,फिरोज खलीफा,सोनू,सहंशाह सिद्दीकी, रिजवान,आशिफ खान रहें तजियादार में डॉ समशेर शाह,इशहाक खान दिल्ली दूरदर्शन, कल्लन खान,सरकार आशिफ खान,शैख़ आजादली,मेराज शाह,काजू पिंटू रंगसाज,अबरार खान,बिगू खान,मुराद शाह,रिजवान इद्रीशी,गुरुजी,उस्ताद अलिरजा हवारी,नशरूल्लाह हवारी,बच्चा खान,शरफुद्दीन खान,पिंटू खान सहित आदि लोग मौजूद रहे।वही सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में दुद्धी कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अगुवाई में कस्बा इंचार्च जयशंकर राय मय पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ आने जाने वाले लोगों सहित सभी लोगों पर पैनी नजर बनाए रहें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!