फिल्म अभिनेत्री आंचल मुंजाल के हाथों राष्ट्रीय सम्मान से पटना में सम्मानित होंगे तिरंगा वाले शौकत ख़ान
झारखंड सवेरा
गढ़वा : अपने निस्वार्थ सेवा कार्यों से अपने जिला गढ़वा राज्य झारखंड और अपने देश भारत को गौरवान्वित करने वाले राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह सह अनेक निशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत खान हिन्दी फिल्म कि मशहूर अभिनेत्री और सुपर हीट फिल्म पुष्पा टू कि अभिनेत्री आंचल मुंजाल के हाथों 29 जून को आईकॉनिक ब्रांड ऑफ भारत सम्मान 2025 से नवाजे जाएंगे पटना में, शौकत खान के कहां इतने बड़े अवार्ड में चयन के लिए बिहार के सुप्रसिद्ध संस्था बीईबी के पदाधिकारी श्रीकांत कुमार सिंह और आलोक कुमार सिंह सहित पुरे बीईबी टीम को आभार व्यक्त करते है,
शौकत कि सेवा को बताते चलें कि शौकत खान ने सभी भारतीय सेना, झारखंड पुलिस,और शहीदों के सम्मान में लगातार दस वर्षों से अधिक समय से राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन कर आम नागरिकों में भारत और भारतीय सेना के प्रति देशभर में जाकर देशभक्ति का जज्बा जगाते हैं और अब तक तीन लाख से अधिक गरीबों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेटकर सम्मान के साथ भेट कर चुके हैं और इतना ही नहीं शौकत खान ने गरीबों के लिए भी दस वर्षों से अधिक समय से प्रतिदिन निशुल्क कपड़ा बैंक, सत्तू बैंक, चावल बैंक, पुस्तक बैंक खोलकर अब-तक दस लाख से अधिक गरीबों को मदद कर के देशभर में मानवता का एक मिसाल पेश कर चुके हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकें हैं जिसके लिए शौकत खान को अबतक सैकड़ों अवॉर्ड और सम्मान देशभर से मिल चुका है जिसमें से गौरवान्वित होने वाले पल में से प्रमुख है झारखंड के महामहिम राज्यपाल जी के हाथों सम्मान, झारखंड सरकार के मंत्री, और कई विधायक के हाथों सम्मान, सुपर स्टार फिल्म अभिनेत्री सह सांसद जया प्रदा और फिल्म अभिनेत्री भुमिका चावला के हाथों सम्मान, इसके साथ-साथ गढ़वा पलामू से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ के द्वारा भी अनेक बार सम्मानित हो चुके हैं, और देश भर से बहुत सारे संस्थाओं से भी शौकत खान को सम्मान मिल चुका है