रजखड़ व बिडर गांव से दो अपाचे बाइक चोरी

रजखड़ व बिडर गांव से दो अपाचे बाइक चोरी

दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ व बिडर दो गांव में अलग-अलग जगहों से दो अपाचे बाइक चोरी हो गई। रजखड़ निवासी रमेश कुशवाहा पुत्र श्री घनश्याम ने बताया कि शनिवार की रात करीब बारह बजे हिंडाल्को रेनुकूट से अपने घर रजखड़ पहुँच कर घर के बाहर पोर्च के नीचे अपाचे बाइक खड़ा कर सोने चला गया। सुबह उठकर देखा तो बाइक नही था। गांव में आस पास काफी खोज बिन किया लेकिन नही मिला। गाँव के लोगों ने बताया कि एक बाइक बिडर गांव में लौआ नदी हीरेश्वर मंदिर के समीप से रात को ही चोरी हुई है। उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दिया गया। जबकि सप्ताह दिनों पूर्व चोरी के दो बड़ी घटनाएं हो चुकी है। चोरी की इस तरह की घटनाओं को लेकर लोगों में प्रशासनिक व्यवस्था पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। सड़क किनारे बाइक खड़ा करने के बाद गायब हुई है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज द्वारा खोजबीन किया जा रहा है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!