साहिल बने झारखण्ड सुपर स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप 2025 के विजेता 

साहिल बने झारखण्ड सुपर स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप 2025 के विजेता 

झारखंड सवेरा 

झारखण्ड टेनिस एसोसिएशन एंव राँची जीमखाना क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखण्ड स्टेट क्ले कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग में झारखण्ड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी राँची के साहिल अमीन ने फाइनल मुक़ाबले में जमशेदपुर के टेनिस खिलाड़ी देव सिन्हा को शॉर्ट सेट के मुकाबले में 3-4, 4-2, 4-1 के स्कोर से हराकर झारखण्ड स्टेट क्ले कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया । साहिल इस से पहले इसी वर्ष जनवरी माह में आयोजित झारखण्ड स्टेट हार्ड कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 का खिताब जीता था । इस प्रकार साहिल ने एक ही वर्ष में दोनो तरह के टेनिस कोर्ट के विजेता बन कर झारखण्ड सुपर स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप 2025 का टाइटल अपने नाम कर लीया । साहिल ने सेमीफाइनल में धनबाद के टेनिस खिलाड़ी रणवीर सिंह देव को 4-1, 4-0 के भारी अंतर स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था । साहिल वर्तमान में झारखण्ड स्टेट के नंबर-1 रैंकिंग टेनिस खिलाड़ी भी हैं और लगातार खिताब जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं । यह टूर्नामेंट राँची जीमखाना क्लब में 21 मई से 24 मई तक आयोजित किया गया ।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!