श्रीराम दल रामनवमी पूजा अखाड़ा समिति द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
झारखंड सवेरा
गढ़वा: शहर के चिरौंजिया स्थित श्री राम दल रामनवमी पूजा अखाड़ा समिति द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया।समारोह में जेएमडी हीरो शोरूम के प्रोपराइटर मार्तंड प्रताप सिंह एवं मणि भद्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समिति ने उनके द्वारा समाज सेवा में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अंग वस्त्र प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने समाज सेवा और जनकल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिनके योगदान से जरूरतमंदों को सहायता मिलती है और समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।इस अवसर पर समिति के कई गणमान्य सदस्य एवं शहर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी सम्मानित व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।