रक्तदान के लिये झामुमो जिला कमिटी को सरकार ने किया सम्मानित
झारखंड सवेरा
गढ़वा : पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में झारखंड मुक्ति मोर्चा गढ़वा जिला कमिटी के द्वारा कई स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा झामुमो जिला कमिटी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. झामुमो के युवा नेता प्रियम सिंह ने सरकार से मिले इस सम्मान को प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए झामुमो जिला कमिटी को यह सम्मान मिला है जो गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के नेतृत्व में उनके आवास सहित अन्य स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था. इसी सेवा भाव को देखते हुये यह सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने न केवल रक्तदान कर जीवन बचाए, बल्कि समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को एक आंदोलन बना दिया. इस सेवा और त्याग की भावना को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है.प्रियम सिंह ने कहा कि रक्तदान करें, जीवन बचाएं. रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है.आपका एक प्रयास, किसी की जिंदगी बचा सकता है.