मैत्री मैच में हिंडालको ने दुद्धी को किया पराजित

 मैत्री मैच में हिंडालको ने दुद्धी को किया पराजित

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी सोनभद्र : रामलीला खेल मैदान पर महिला मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का रोमांचक मुकाबला दुद्धी व हिंडालको के बीच खेला गया। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट व आनंद प्रकाश आनंद ओर से महिला फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष राखी जायसवाल विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पत्नी कुसुम गुप्ता, इनर व्हील क्लब की मनोरमा जायसवाल, कुमारी इच्छीता व विशिष्ट अतिथि जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक रामेश्वर प्रसाद राय , विंध्यवासिनी प्रसाद के आतिथ्य में शानदार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन दुबारा किया गया। इससे पूर्व 2023 में दुद्धी फुटबाल कमेटी द्वारा आयोजन अंतर्राज्जीय फुटबाल टूर्नामेंट किया गया था। खेल में हिंडाल्को की कप्तान आकांक्षा कुमारी जबकि दुद्धी फुटबॉल टीम की कप्तान तारा कुमारी रही । प्रथम हाफ में दोनों टीम बराबर पर रही जबकि अंतिम हाफ में हिंडालको के कप्तान आकांक्षा ने एक गोल अंतिम छड़ो में कर अपनी टीम के लिए 1-0 से बढ़त हासिल कर विजय हासिल की । विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदत्त गिफ्ट भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में हिंडालको से पहुंचे सत्यम राय कोच, राहुल, अमन जबकि दुद्धी रेफरी कमलेश विश्वकर्मा , कोच मुजीब खान ,संदीप कुमार, सुधीर, उपेंद्र प्रजापति, आयुष सोनी इस मौके पर सैकड़ो खिलाड़ी मौजूद रहे। सद्भावना महिला फुटबॉल मैच का संचालन जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया।

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!