34 मरीजों का हुआ निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण, ठहरने-खाने से लेकर चश्मा तक की मिली सुविधा
झारखंड सवेरा
गढ़वा ; जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राधिका नेत्रालय, चिरौजिया मोड़ में बुधवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 34 गरीब और जरूरतमंद मरीजों के आंखों में सफलतापूर्वक लेंस प्रत्यारोपण किया गया।नेत्र चिकित्सक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि यह शिविर उन मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण वर्षों से अंधेपन का जीवन जीने को मजबूर थे। उन्होंने कहा कि राधिका नेत्रालय में हर दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोतियाबिंद के मरीजों की निःशुल्क जांच की जाती है। इसके अलावा, जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत होती है, उनका निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाता है।
ऑपरेशन के बाद ठहरने-खाने की निःशुल्क सुविधा
नेत्रालय की प्रबंधक पायल गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की जाती है। इतना ही नहीं, मरीजों को ऑपरेशन के बाद निःशुल्क चश्मा और दवा भी दी जाती है, ताकि उनकी आंखों की रोशनी सुरक्षित बनी रहे।
गरीबों के लिए बड़ा सहारा बना राधिका नेत्रालय
अब तक सैकड़ों मरीज इस सेवा का लाभ उठाकर नई रोशनी प्राप्त कर चुके हैं। प्रबंधक ने बताया कि जिन मरीजों को मोतियाबिंद की समस्या है और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे निःशुल्क जांच और ऑपरेशन के लिए राधिका नेत्रालय में संपर्क कर सकते हैं। यह पहल उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनी है, जिनके पास ऑपरेशन कराने के लिए पैसे नहीं थे। आयोजकों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में अंधापनका शिकार न हो।