नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे विवाहिता से कई बार किया दुष्कर्म 

नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे विवाहिता से कई बार किया दुष्कर्म 

पति से जान से मारने की धमकी देने पर विवाहिता ने पुलिस से लगाई गुहार 

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी :  कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता का नहाते समय का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पड़ोस के युवक द्वारा कई बार दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है ,युवक द्वारा विवाहिता को बुलाने से नही आने पर उसके पति को जान से मार कर फेंक देने की धमकी दी गई तो उसने यह बात अपने स्वजनों को बताई तो परिजन अवाक रह गए । जानकारी होने पर मामले में बुधवार को जब ग्राम प्रधान ने पंचायत बैठाई तो आरोपी पक्ष नही पहुँचा ,तब जाकर पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  दिए तहरीर में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को अवगत कराया कि आरोपी युवक ने करीब एक माह पूर्व दोपहर के ढाई बजे नहा रही थी उसी समय आरोपी युवक ने उसका निर्वस्त्र फ़ोटो व वीडियो बना लिया इसके बाद कही से विवाहिता का नम्बर हासिल कर उसे फोन लगाया और उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की मांग नही मानने पर उसके वीडियो को वॉयरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने वीडियो वॉयरल हो जाने की डर से युवक द्वारा जैसा कहा गया वैसा किया गया और इस दरमियान कथित आरोपी ने उससे कई बार संबंध बनाए। 16 फरवरी को रात्रि के 12:58 बजे युवक ने विवाहिता को वीडियो कॉल किया और उसे बुलाने लगा ,विवाहिता के मना करने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी तक दे डाली । युवक के धमकी से डरी विवाहिता ने यह बात अपने पति व ससुर को बताई तो वे अवाक रह गए पीड़िता के पति व ससुर ने यह बात ग्राम प्रधान को बताया ,प्रधान ने आज बुधवार को जब मामले की वास्तविकता जानने के लिए पंचायत बुलाई तो आरोपी पक्ष नही आये इसके बाद पीड़िता ने दुद्धी कोतवाली पहुँच कर तहरीर के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई। उधर पुलिस पीड़िता से तहरीर मिलते ही मामले की छानबीन में जुट गई है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!