गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में प्रस्ताव पारित

गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में प्रस्ताव पारित

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा के समर्थन में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया। इस बैठक का आयोजन होटल आदर्श गेस्ट हाउस के सभागार में किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख व्यापारी और गणमान्य लोग शामिल हुए।बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही उपस्थित रहे। उन्होंने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को देश के विकास के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया और सभी व्यवसायियों से इसका समर्थन करने की अपील की।

प्रस्ताव के मुख्य उद्देश्य और लाभ

प्रस्ताव में कहा गया कि लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने से देश में राजनीतिक स्थिरता बनी रहेगी, विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आएगी और प्रशासनिक एवं चुनावी खर्चों में कटौती होगी।

मुख्य लाभ:

• प्रशासनिक खर्चों और संसाधनों की बचत

• बार-बार लगने वाली आचार संहिता से बचाव

• चुनावी खर्चों में भारी कमी

• सरकार को नीति-निर्माण में स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग

इस बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला संयोजक मुरली श्याम स्वर्णकार ने प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा, सराफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर नाथ सोनी और कई प्रमुख व्यापारियों ने किया।अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. पतंजलि केसरी, आद्या शंकर पांडे, संतोष कुमार कश्यप, श्रवण प्रसाद सोनी, दिलीप कुमार वर्मा, सोनू गुप्ता, विशाल गुप्ता, अजय केसरी, लखन प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार (अधिवक्ता), मदन मोहन गुप्ता, प्रिंस केसरी सहित सैकड़ों व्यापारी और गणमान्य लोग शामिल रहे।बैठक का समापन उमेश कुमार कश्यप द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस प्रस्ताव के पारित होने से गढ़वा जिले के व्यवसायियों ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में अपनी मजबूत राय व्यक्त की और इसे लागू करने की दिशा में सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।

news portal development company in india
error: Content is protected !!