अब रमना क्षेत्र के लोगों को बेहतर ईलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा : विधायक
हड्डी रोगों के अलावा विभिन्न बीमारियों का रमना हेल्थ केयर सेंटर में होगा ईलाज : शेखर सिंह
झारखंड सवेरा
रमना : प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और आम जनता के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से रमना हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक अनंत प्रताप देव,जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी,प्रमुख करुणा सोनी, बिसुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी, रमना मुखिया दुलारी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर दुलारी कॉम्लेक्स में किया गया.उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि रमना जैसे क्षेत्र में कुशल चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को गढ़वा या डालटनगंज जैसे दूरस्थ स्थानों पर इलाज के लिए जाना पड़ता था. लेकिन अब इस हेल्थ सेंटर के शुरू होने से यह समस्या दूर हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस हेल्थ सेंटर में डिजिटल एक्स-रे मशीन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो शायद इस क्षेत्र में पहली बार लाई गई हैं. विधायक ने नगर में वर्षों से बंद पड़े ट्रामा सेंटर का जिक्र करते हुए कहा कि इस ट्रामा सेंटर को शीघ्र चालू करने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गंभीर दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को समय पर उपचार मिल सके और किसी की भी जान इलाज के अभाव में न जाए. उन्होंने हेल्थ सेंटर के संचालक से गरीब और जरूरतमंद लोगों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर करने की अपील की. कहा कि यदि यह हेल्थ सेंटर गरीबों की सेवा करेगा, तो यह बुलंदियों को छुएगा.जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी ने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है. रमना हेल्थ केयर सेंटर के शुरू होने से अब लोगों को बाहर जाने जरूरत नहीं होगी. प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि यह हेल्थ सेंटर न केवल स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करेगा, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा.बिसुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी ने रमना जैसे छोटे जगहों में इस तरह निजी क्लिनिक का खुलना शुभ है.मुखिया दुलारी देवी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया. हेल्थ सेंटर के संचालक शेखर सिंह ने बताया कि इस हेल्थ सेंटर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध होगी, जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.ब्यूटी सिंह,एमबीबीएस,एमडी डॉ.विजय प्रताप सिंह,डॉ. पी.कश्मूर, जनरल फिजिशियन डॉ. नितेश भारती, डॉ. दिनेश कुमार आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाओं को लेकर स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि यहां हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.कहा कि गरीब व जरूरतमंद मरीजों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.इस हेल्थ सेंटर के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है.कार्यक्रम का संचालन असर्फी चंद्रवंशी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु सिंह ने किया.मौके पर युवा नेता मुन्ना गुप्ता उर्फ मुन्ना भाई, अमहर के मुखिया ललित नारायण सिंह, रोहित वर्मा,मुन्ना पासवान, दिलीप ठाकुर,राकेश सिंह,नरेश गुप्ता, प्रदीप सिंह,सुभान अंसारी,संदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.