प्रियदर्शिनी अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर आयोजित, 25 मरीजों का हुआ इलाज

प्रियदर्शिनी अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर आयोजित, 25 मरीजों का हुआ इलाज

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : शहर के नामधारी कॉलेज के समीप स्थित प्रियदर्शिनी अस्पताल में रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 25 मरीजों की हड्डी से संबंधित समस्याओं की जांच की गई। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया और उनकी समस्याओं का समाधान बताया। अस्पताल के संचालक और प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एन. के. रजक ने मरीजों की जांच की और उन्हें उनके इलाज के लिए उचित सलाह दी। डॉ. रजक ने बताया कि हड्डियों की समस्या आज के दौर में तेजी से बढ़ रही है, खासकर बुजुर्गों और कामकाजी लोगों में। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों को सही समय पर इलाज उपलब्ध कराना है, जो आर्थिक या अन्य कारणों से बड़े अस्पतालों में नहीं जा पाते।डॉ. रजक ने यह भी जानकारी दी कि अस्पताल में हर रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को न केवल मुफ्त जांच और परामर्श दिया जाता है, बल्कि उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक भी किया जाता है।इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ ने शिविर में आए मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मरीजों ने अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की और इसे जरूरतमंदों के लिए बेहद लाभकारी बताया।डॉ. रजक ने भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जारी रखने की बात कही और लोगों से अपील की कि वे इन शिविरों का लाभ उठाएं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!