विशुनपुरा: एसवीएन किंडर गार्डन में राष्ट्रीय युवा दिवस और चाय पर चर्चा का आयोजन

विशुनपुरा: एसवीएन किंडर गार्डन में राष्ट्रीय युवा दिवस और चाय पर चर्चा का आयोजन

आशुतोष, विशुनपुरा 

विशुनपुरा मुख्यालय स्थित एस.वी.एन. किंडर गार्टन प्ले स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रौनियर परिवार द्वारा एक विशेष चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और उनके विचारों को केंद्र में रखकर समाज और युवाओं के विकास पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर संगठन के सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने मंच संचालन किया और युवाओं के लिए प्रेरणादायक विचार रखे।

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर बल

कार्यक्रम में अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के आदर्श हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन को नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखकर अपने करियर और राष्ट्र निर्माण में लगाएं। उन्होंने कहा, “युवाओं की दिशा और सोच ही समाज को आकार देती है। यदि युवा सकारात्मक दिशा में कार्य करें, तो समाज और देश प्रगति की ओर बढ़ेगा।”

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका

संगठन के संरक्षक बी.एन. साहू ने आगामी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों पर चर्चा की और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है।संगठन मंत्री पंकज कुमार ने कहा, “सकारात्मक सोच से ही परिवर्तन संभव है। युवा यदि अपने समय का सही उपयोग करें, तो समाज और देश में बड़े बदलाव आ सकते हैं।”

विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष माणिक गुप्ता, सचिव मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, संगठन मंत्री पंकज कुमार, युवा अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, युवा सचिव अयोध्या प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

चाय पर चर्चा: समाज में नई पहल

कार्यक्रम के दौरान “चाय पर चर्चा” का विचार सामने आया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह पहल लोगों के बीच संवाद को बढ़ावा देने और सामाजिक समरसता लाने का एक माध्यम बन रही है।

उपस्थित लोगों का संदेश

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।

आगामी योजनाएं

कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले आयोजनों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। संरक्षक बी.एन. साहू और अन्य पदाधिकारियों ने समाज के सभी वर्गों से इन आयोजनों में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की।इस प्रकार का आयोजन न केवल युवाओं को प्रेरित करने का माध्यम बना, बल्कि समाज के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संदेश भी दिया। स्वामी विवेकानंद जी के विचार और “चाय पर चर्चा” का यह प्रयास विशुनपुरा में सामाजिक जागरूकता की एक नई लहर लेकर आया है

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!