अच्छी सेहत सबसे बड़ी दौलत : डॉ पातंजली
जाटा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण कार्यक्रम
झारखंड सवेरा
गढ़वा : सदर प्रखंड के जाटा गांव अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय में रविवार को एकल विद्यालय एवं आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी और अब्दुल मन्नान सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर किया ।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर पातंजली केशरी ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में फास्ट फूड और तनावपूर्ण कार्य का विपरीत असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है ।अस़यमित शारीरिक गतिविधियों के कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं ।शुरुआती दौर में इसकी जानकारी तक नहीं होती । जब बीमारी हमारे शरीर में अपना पांव पसार चुकी होती है तब हमें इसका एहसास होता है । इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए संस्था की ओर से समय-समय पर स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया जाता है । उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर स्वास्थ्य जांच शिविर सह निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की । साथ ही कहा कि प्रत्येक आदमी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सूचित रहना चाहिए । बीपी, शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य जांच कराते रहने से व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने से बच सकता है । कई लोगों को शुगर, बीपी बढ़े होने के बावजूद उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं रहती है । इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है । अब्दुल मन्नान ने कहा कि पौष्टिक भोजन, बेहतर नींद और योगाभ्यास शरीर के लिए आवश्यक है । स्वास्थ्य का सशक्तिकरण जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है । स्वस्थ तन और मन से ही जीवन में सफलता का सुख मिल सकता है । मौके पर डॉक्टर कुमार आदित्य प्रकाश, डॉक्टर इश्तियाक अंसारी, अब्दुल मन्नान, दामोदर राम, राहुल कुमार, खुशी कुमारी, संगीता कुमारी, प्रीतिला तिर्की, अमित कुमार, विद्यानंद पाल, नौशाद आलम, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार सुदामा प्रजापति, प्रेम नारायण प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।