विशुनपुरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर मझिआंव ने जमाया कब्जा

विशुनपुरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर मझिआंव ने जमाया कब्जा

आशुतोष, विशुनपुरा 

विशुनपुरा : नवयुवक संघ विशनपुरा के तत्वधान में राजकीय उच्च विद्यालय विशुनपुरा के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चेचरिया बनाम मझिआंव के बीच खेला गया. जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी, दीपक देव एवम कन्या विवाह सोसाइटी के सचिव विकास माली ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.फाइनल मैच में चेचरिया कई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी मझिआंव की टीम ने 14 ओभर में 155 रन बना लिया. जबाबी पारी खेलने उतरी चेचरिया की टीम ने दसवें ओभर में ही 54 रन पर ढेर हो गयी. इस तरह मझिआंव की टीम फाइनल मैच को 102 रनों से जीत लिया.इसके बाद दोनों टीमो को ट्राफी एवम नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वही मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि खेलाडियो ने बहुत ही लगन से खेल को खेला है. सरकार भी खेलो झारखण्ड के माध्यम से युवाओं को निखारने का कार्य करती है. खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला एवं प्रदेश स्तर पर भी खेलेंगे. जैसे झारखण्ड के लाल महेंद्र सिंह धौनी भी देश स्तर पर खेला है. उन्होंने कहा कि जमीन है तो उसे चयनित कर दे, अगले सत्र में इस विधानसभा में स्टेडियम बनाने का मांग रखा जाएगा. विशुनपुरा एक घर आंगन है यहां के सभी जनता परिवार है. उन्होंने कहा कि पूर्व में विशुनपुरा, रमना, नगर उटारी, मझिआंव को सड़क बना कर जोड़ने का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि 10 वर्षो से इस क्षेत्र में भ्रस्टाचार का जंग लगा हुआ है. जंग हटाने में समय लगेगा. विरोधी कहते थे कि चुनावी वादा है. लेकिन सरकार ने 2500 रु देकर मईया सम्मान योजना का लाभ हर बहनों को देकर पूरा किया है. नवजवनो की रोजगार के लिये लगे है. यहाँ के युवाओं को यही रोजगार मील सके.उन्होंने शिबू सोरेन के जमन्दिन पर बधाई दिया. हेमंत सरकार एक बार बनने के बाद फिर दुबारा चुन आयी है. हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा.वही ताहिर अंसारी ने कहा कि यहाँ पर खेक का स्टेडियम नही है. यहाँ बेहतरीन खेल का सुरुआत देखने को मिला है. उन्होंने विशुनपुरा में खेल स्टेडियम बनाने का आग्रह किया है.वही कन्या विवाह सोसाइटी के सचिव विकास माली ने कहा कि सोसाइटी के द्वारा प्रत्येक वर्ष खेलाडियो के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के कार्य किया जाता है. खिलाड़ी जिला स्तर पर भी खेलेंगे. उन्होंने कहा कि 14 वर्षो से सोसाइटी द्वारा कार्य किया जारहा है अभी तक 14 हजार युवतियों का विवाह किया गया है. इसके बाद 251 बहनों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है. फरवरी में विवाह का कार्यक्रम रखा गया है. इसके बाद दीपक देव ने कहा कि मैच में काफी संघर्ष देखने को मिला. युवाओं को हमेशा संघर्ष कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का काफी दिनों से स्टेडियम का मांग है उसे बना कर देने का कार्य करेंगे. गरीबो की सरकार है. सभी वर्गों में विकास का गंगा बहा दिया जाएगा.इस मौके पर धर्मेद्र सिंह, शिवकुमार ठाकुर, संजय गुप्ता, विभूति पांडेय, माणिक गुप्ता, बिजय चौरशिया, बिकास कुमार, मिट्ठू चौरशिया, अमन भंडारी सहित कयी लोग उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!