सेमीफाइनल मैच में मझिआंव की टीम ने नगर ऊंटारी को हराया
आशुतोष, विशुनपुरा
विशुनपुरा : नवयुवक संघ के तत्वधान में उच्च विद्यालय बिशुनपुरा के मैदान मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच नगर ऊंटारी बनाम मझिआंव के बीच खेला गया. जिसका शुभारंम्भ मुख्य अतिथि अमहर खास पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह एवम गौरीशंकर गुप्ता ने किया.इस मौके पर मुखिया ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन यहां के युवाओं को प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर प्लेटफार्म देने का काम कर रही है. खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं. अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है. वहीं उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए.क्रिकेट मैच में नगर उंटारी की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेवाजी करने उतरी नगर उंटारी की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 166 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी मझिआंव की टीम ने 9 विकेट खोकर 167 रन बना कर मैच को जीत लिया. वही इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आवेश खान को दिया गया. जिन्होंने 18 बॉल में 64 रन बनाया और 4 विकेट झटके। इस मौके पर ज्वाला प्रसाद, त्रिदीप मिश्र, दिलीप सिंह, रूपेश सिंह, सचिन गुप्ता, मिठ्ठू चौरशिया, बिकास कुमार, अभिषेक सोनी, अमन भंडारी सहित कई लोग उपस्थित थे.