तैबा हॉस्पिटल में आयोजित शिविर में 26 यूनिट रक्तदान किया गया

तैबा हॉस्पिटल में आयोजित शिविर में 26 यूनिट रक्तदान किया गया

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : शहर के मदरसा रोड स्थित तैबा हॉस्पिटल में रविवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 26 यूनिट रक्तदान किया गया. शिविर का उदघाटन वरिष्ट समाजसेवी डॉ मो यासीन अंसारी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया. मौके पर कई विशिष्ट अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता और चिकित्सक मौजूद थे.उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया और इसे मानवता की सेवा का सर्वोच्च कार्य बताया.डॉ. मुरली गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. यह जीवन बचाने का सबसे सरल और पवित्र तरीका है. ऐसे शिविर समाज में जरूरतमंदों की सहायता और जागरूकता बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम है. डॉ. यासीन अंसारी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि तैबा हॉस्पिटल का यह प्रयास जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है, जो समाज के लिए अत्यंत लाभकारी होगा. तैबा हॉस्पिटल के संचालक चिकित्सक डॉ. अरशद अंसारी ने इस शिविर के पीछे की प्रेरणा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा मकसद उन मरीजों तक रक्त पहुंचाना है, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. रक्तदान से न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक बदलाव भी ला सकता है.उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और यह पूरी तरह सुरक्षित प्रक्रिया है.महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. माहेरू यामानी ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से उन मरीजों को जीवनदान दिया जा सकता है, जो गंभीर स्थितियों में होते हैं. यह एक ऐसा कदम है जो हर इंसान को उठाना चाहिए.शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजकों ने कई प्रेरक संदेश दिए.

शिविर में इन्होंने किया रक्तदान

शिविर में रक्तदान करनेवालों में नेहाल अहमद, रत्नेश तिवारी, अमित कुकर, अंकित दुबे, दीपक ठाकुर, शहजाद अहमद, मुकेश कुमार, शेख शाहिद, गुलाम मुस्तफा, जया भारती अफरोज खान, तरन्नुम खातून, राहत अंसारी, शाहिद अंसारी, कैफ अंसारी, आशीष कुकर, औरंगजेब अंसारी, खुर्शीद अंसारी, शैलेश यादव, परदुमन झा, मोहसिन, जलाल अंसारी आदि का नाम शामिल है.

मौके पर ये थे उपस्थित

मौके पर सेवा निवृत शिक्षक बनारसी मिश्रा, विनोद पाठक, आद्याशंकर पांडेय, राम नारायण, डॉ एमएन सिद्दीकी, प्रो केबी अंसारी, नंद कुमार गुप्ता, सदरुद्दीन खान, दया शंकर गुप्ता, नसीम अख्तर, प्रो परवेज आलम, नेहाल अहमद, रत्नेश तिवारी, अमित कुमार, अंकित दुबे, दीपक ठाकुर, शहजाद अहमद, मुकेश कुमार, शेख शाहिद, गुलाम मुस्तफा, जया भारती, अफरोज खान, तरन्नुम खातून, राहत अंसारी, शाहिद अंसारी, कैफ अंसारी, आशीष कुकर, औरंगजेब अंसारी, खुर्शीद अंसारी, शैलेश यादव, परदुमन झा, मोहसिन, जलाल अंसारी सहित कई लोगों का नाम शामिल है.

news portal development company in india
error: Content is protected !!