बगैर परमिशन का हुआ मुकेश बाबा का गोद भराई कार्यक्रम शासन मौन

बगैर परमिशन का हुआ मुकेश बाबा का गोद भराई कार्यक्रम शासन मौन

झारखंड सवेरा यूपी 

विंढमगंज सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धोरपा में बीते दिन शनिवार को कार्यक्रम हो रहा था जैसे इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली कि प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार को भी मुकेश बाबा का गोद भराई कार्यक्रम हो रहा है देखते देखते हजारों हजार की संख्या में भीड़ जमा हो गई इस बारे में जब स्थानीय थाना प्रभारी से पूछा गया कि क्या कार्यक्रम जो हो रहा है इसका परमिशन है तो प्रशासन ने हाथ उठा दिया और उन्होंने जवाब दिया कि यहां पर किसी प्रकार का परमिशन नहीं है आनंन फानन में दो पुलिस वाले के ड्यूटी लगा दिया गया और कार्यक्रम को बंद कराया गया लेकिन सूत्रों की माने तो पुलिस के जाने के पुन:बाद पांच बजे के बाद गोद भराई कार्यक्रम मुकेश बाबा का हुआ स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर प्रत्येक शनिवार को कार्यक्रम हो रहा है जबकि हल्का क्षेत्र के लेखपाल से पूछा गया कि क्या इस बारे में आपको जानकारी है तो उन्होंने बताया कि हम लोग को किसी प्रकार का जानकारी नहीं था हमें भी सूचना मिला और मौके पर मैं भी आया हूं और यहां भारी भीड़ देखकर हम भी अचंभित हैं मैं एसडीएम साहब को व्हाट्सएप के जरिए सूचना कर दिया हूं कार्यक्रम के अगुवा रामचंद्र यादव ने बताया कि मेरे पास परमिशन है पत्रकारों ने जब उनसे पूछने की कोशिश किया तो उन्होंने पत्रकारों से भी भिड़ गया और कहा कि आप लोग को जो भी छापना है छापीए जो भी करना है कीजिए हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा जबकि इस तरह का कार्यक्रम बगैर परमिशन के होना भी क्षेत्र में अपने आप में एक सवालिया निशान है अगर किसी प्रकार का घटना दुर्घटना होता तो इसका जिम्मेदारी किसको जाएगा क्या और क्यों शासन प्रशासन मौन है जबकि शासन स्तर पर अंधविश्वास को बढ़ावा देना गैर कानूनी है दूसरे तरफ इस तरह का कार्यक्रम आयोजन होना अपने आप में एक सवाल है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!