जरूरतमंदों को कंबल नहीं मिली, तो होगा आंदोलन : सूरज गुप्ता

जरूरतमंदों को कंबल नहीं मिली, तो होगा आंदोलन : सूरज गुप्ता

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सूरज गुप्ता ने उपायुक्त एवं जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के सभी गांव में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर कंबल वितरण करने का मांग किया है अपने पत्र में भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने कहा है की कनकनी भरी हवा एवं कड़ाके की ठंड की वजह से गांव में रहने वाले बुजुर्ग व महिला एवं बच्चों के ऊपर प्रतिकूल असर पड़ा है।उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण अधिकांश गांव के युवा दूसरे प्रदेशों में पलायन कर जाते हैं उनके घर पर रहने वाले बुजुर्ग एवं बच्चे तथा महिला का हालात बिल्कुल नाज़ुक हो जाती है और जान बचाना मुश्किल हो जाता है। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से पूरा जिला भयंकर ठंड के चपेट में है राज्य भर में औसतन ऋ कम तापमान गढ़वा जिले का होना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि हर साल प्रायः देखा जाता है कि ठंड का मौसम समाप्ति की ओर होता है तो सरकारी दफ्तर एवं कर्मचारियों के द्वारा चंद जरूरतमंदों को बिल्कुल साधारण कंबल देकर खानापूर्ति कर दी जाती है जिससे सरकार एवं प्रशासन के प्रति आम अवाम में भारी‌ आक्रोश रहता है। श्री गुप्ता ने कहा है कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मानवीय संवेदना के आधार पर जिले के हर गांव टोले में जरूरतमंदों के बीच उच्च क्वालिटी का कंबल वितरण अविलंब कराया जाए ताकि ठंड से किसी गरीब की जान नहीं जाए,यदि सरकार के द्वारा ससमय कंबल वितरण शुरू नहीं किया गया तो इसी माह के अंतिम सप्ताह में जिले भर के जरूरतमंद गरीबों को लेकर जन आंदोलन किया जाएगा।

news portal development company in india
error: Content is protected !!