मवि सिलिदाग में अविभावक गोष्टी में महिलाओ नें लिया बढ़- चढ़ कर हिस्सा 

मवि सिलिदाग में अविभावक गोष्टी में महिलाओ नें लिया बढ़- चढ़ कर हिस्सा 

झारखंड सवेरा 

रमना :  जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान गढ़वा के आदेशानुसार राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग – 2 के प्रांगण में विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों के अभिभावकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्टी में अविभावकों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी।इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदकिशोर चौबे नें असंतोष जताया उन्होंने कहा की इस विद्यालय में कुल 449 बच्चे नामांकित है और उपस्थिति मात्र 50% है और इस अविभावक गोष्टी में अविभावकों की उपस्तिथि नही के बराबर है , गोष्टी में उपस्थित अविभावकों से उन्होंने कहा की आप सभी अपने बच्चों को समय पर और नियमित रूप से विद्यालय भेजे जिससे बच्चों को समुचित शिक्षा मिल सके।अविभावकों से इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमलोग बच्चों को विद्यालय भेजते है, लेकिन अक्सर देखा जाता है की अधिकांश बच्चे विद्यालय से बाहर घूमते नजर आते है, तो क्या अविभावक बच्चों को विद्यालय भेजनें के साथ ही साथ विद्यालय में भी काम काज छोड़ कर देखते रहे की बच्चे पढ़ रहे है की नहीं।साथ ही अविभावकों नें विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाये की इस विद्यालय में अधिकांश शिक्षक बच्चों को पढ़ाते नहीं है, सुबह हाजरी बनाते समय, समय पर आते है और हाजरी लगाकर घर चले जाते है और फिर छुट्टी होने से पहले हाजरी लगाने आते है।उनपर कोई करवाई क्यों नहीं होता।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार,उपाध्यक्ष कंचन गुप्ता वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, संयोजिक पुष्पा, अविभावक सोनी बीबी, रजवंता कुमारी, लीलावती देवी सुनीता देवी धन्यजय कुमार, प्रभात सिंह, बिन्दुराम, मनीषा कुमारी, रिंकी देवी इत्यादि और विद्यालय के शिक्षक एवं अध्यापक उपस्थित थे। इस गोष्टी की खास बात यह रही की पुरुष अविभावकों से ज्यादा महिला अविभावकों और युवाओ नें भाग लिया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!