सीआईएसफ को मिली पहली महिला बटालियन 

सीआईएसफ को मिली पहली महिला बटालियन 

राजेश तिवारी 

ओबरा /सोनभद्र- महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक निर्णय गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ महिला बटालियन की स्थापना की मंजूरी दे दी। सीआईएसएफ उन महिलाओं के लिए एक पसंदीदा विकल्प आ रहा है जो वर्तमान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने राष्ट्र की सेवा करना चाहती है । सीआईएसएफ में महिला बालकर्मियों की संख्या 7% से अधिक है । महिला बटालियन के गठन से देश भर की महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को सीआईएसएफ में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए और प्रोत्साहन मिलेगा। इससे सीआईएसफ में महिलाओं को एक नई पहचान मिलेगी । सीआईएसएफ मुख्यालय में नई बटालियन के लिए शीघ्र भारतीय प्रशिक्षण और मुख्यालय के स्थान के चयन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है प्रशिक्षण को विशेष रूप से डिजाइन किया जा रहा है जिसे एक विशिष्ट बटालियन बनाई जा सके और बल की महिलाएं को वीआईपी सुरक्षा में कमांडो के रूप में हवाई अड्डों की सुरक्षा दिल्ली मेट्रो रेल सुरक्षा जैसे विविध कर्तव्य स्थलों पर सुरक्षा सेवा प्रदान करने हेतु सक्षम बनाए जा सके। 53 वे सीआईएसएफ दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश के अनुसरण में बल में महिला बटालियन के सृजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । उक्त आशय की जानकारी ओबरा महाप्रबंधक आर .के .अग्रवाल ने दी।

news portal development company in india
error: Content is protected !!