भाजपा के जिला मंत्री चंदन जायसवाल ने दिया इस्तीफा 

 भाजपा के जिला मंत्री चंदन जायसवाल ने दिया इस्तीफा 

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के द्वारा टिकट बंटवारे से असंतुष्ट जिला मंत्री चंदन जायसवाल ने अपने पद व पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजे इस्तीफे में श्री जायसवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में पुराने समर्पित कार्यकार्तों की उपेक्षा अपमान एवं पार्टी में बढ़ रहे तानाशाही रवैया एवं पार्टी के ही नेता के इशारे पर सोशल मिडिया पर शरारती तत्वों के द्वारा लगातार अपमान जनक,अभद्र,भ्रामक पोस्ट के द्वारा प्रतिष्ठा हनन किया जा रहा हैं।जिसके कारण समाज में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण विचारधारा का बचाव करना मुश्किल हो जा रहा है।पार्टी के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे पूरे मनोयोग से सफलता पूर्वक जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहन करते आ रहा हूँ लेकिन आज परिस्थिति विपरीत हो गई। और पार्टी का कार्य करने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूँ।जिससे आज मैं भारी मन से भाजपा जिला मंत्री के साथ प्राथमिक सदस्य के पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।

 

 

news portal development company in india
Recent Posts
error: Content is protected !!