झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने पूजा पंडालो का भ्रमण किया 

झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने पूजा पंडालो का भ्रमण किया 

झारखंड सवेरा 

रमना : शुक्रवार को झामुमो के सक्रिय सदस्य और भवनाथपुर विधान सभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी ताहिर अंसारी प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालो का भ्रमण किए माँ दुर्गा के दर्शन के बाद सिलीदाग जय भवानी संघ पूजा स्थल पर पूजा कमिटी के सदस्यों और ग्रामीणों को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई दी। अनंत प्रताप देव (छोटे राजा )के समर्थन के लिए ग्रामीणों से आग्रह किये। ताहिर अंसारी ने कहा की लगातार दस वर्षो से भानु प्रताप इस क्षेत्र के विधायक हैं लेकिन आज भी यहां के ग्रामीणों के सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन की समस्या को लेकर कोई आवाज नहीं उठाते, लोगो को छलने का काम करते हैं। इस बार 81 विधान सभा में परिवर्तन का मन जनता ने बनाया हैं,आप सभी इसमें सहयोग करें और अनंत प्रताप देव को वोट देकर जिताने का काम करें, तब ही इस क्षेत्र में विकास होगा। इस मौके पर लाला सिंह, सुभान अंसारी, राकेश सिंह, विशेश्वर मेहता, इस्माइल अंसारी, प्रताप सिंह, अखिलेश्वर सिंह, छोटन सिंह, प्रमोद सिंह, गोपाल प्रसाद, उपेंद्र ठाकुर उमेश कुमार और ग्रामीण उपस्थिति थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!