राधिका नेत्रालय में सत्संग सह भंडारा का भव्य आयोजन

राधिका नेत्रालय में सत्संग सह भंडारा का भव्य आयोजन

झारखंड सवेरा  

गढ़वा : शहर से सटे चिरौंजिया स्थित नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार के आवास पर रविवार को ठाकुर अनुकृल चंद्र का सत्संग सह विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. इस सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने ठाकुर जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत शंख ध्वनि और बंदे पुरुषोत्तम के जयघोष के साथ हुई. इसके बाद, सभी ने पवित्र धर्म ग्रंथों का पाठ किया गया, जो मानवता के कल्याण और सत्य की ओर प्रेरित करने वाले माने जाते हैं. इसके साथ ही सामूहिक प्रार्थना, भजन-कीर्तन, और नाम जप का आयोजन किया गया, जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया.सत्संग के दौरान, ठाकुर अनुकूलचंद्र के द्वारा बताए गए धर्ममार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई. वक्ताओं ने कहा कि उनके मार्ग पर चलने से मानव जीवन में सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान होता है और सुख-शांति की प्राप्ति होती है. इस आधुनिक युग में, जब मनुष्य विभिन्न प्रकार की चुनौतियों और तनावों से घिरा हुआ है, ठाकुर जी का मार्ग एक सशक्त समाधान के रूप में देखा जाता है. उन्होंने बताया कि कलयुग में नाम-स्मरण और सत्संग का महत्व बढ़ जाता है, और भजन-कीर्तन, आरती, और सत्संग के माध्यम से व्यक्ति को आंतरिक शांति प्राप्त होती है.इस आयोजन में आरती, आनंद बाजार, भंडारा, और महाप्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें सभी उपस्थित भक्तों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया.

सत्संग में ये थे शामिल

सत्संग में पलामू प्रमंडल के वरिष्ठ एसपीआर कुलदीप मिश्रा और नगर ऊंटारी से एसपीआर विजय नंदन सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसके अलावे डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ सुशील कुमार, पायल गुप्ता, राधिका गुप्ता, रिमझिम गुप्ता, सीमा देवी, सियाराम पांडेय, नंदलाल कश्यप, दिलीप कश्यप, सुखबीर पाल, कन्हैया राम, अशोक प्रसाद, हरिद्वार प्रसाद केसरी, रवि रंजन, बालमुकुंद, जितेंद्र मिश्र, संगीता गुप्ता, बेबी कुमारी, चंद्रावती देवी,सीमा देवी, अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!