दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर भाजपा ने किया मरीजों के बीच फल का वितरण

दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर भाजपा ने किया मरीजों के बीच फल का वितरण

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष और नगर मंडल महामंत्री राकेश शंकर गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर सदर अस्पताल गढ़वा में मरीजों के बीच जाकर फल वितरण किया और उनका हाल-चाल पूछा। इस दौरान जानकारी मिली कि सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी ने कहा कि गढ़वा का हॉस्पिटल रेफर अस्पताल बन गया है कोई भी मरीज यहां आता है वह रेफर होता है, किसी प्रकार का कोई इलाज जांच साफ सफाई व्यवस्था फेल है सदर अस्पताल खुद मरीज बन चुका है चारो तरफ कुड़ा कचरा पानी भरा हुआ है मरीज के लिए सदर अस्पताल एक समस्या बन चुका है अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था बनाए रखने में पुरी तरह से फेल है। नगर मंडल महामंत्री राकेश शंकर गुप्ता ने कहा कि सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज काफी परेशानी में रह रहे हैं चारों तरफ पानी भरा हुआ है गंदगी भरा हुआ है अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था में सुधार करे। मौके पर महामंत्री अनसाद बाबू खुर्शीद आलम शाहिद अंसारी लाल मोहम्मद नवाजिश सहारे हुसैन जब्बार अंसारी अब्दुल मजीद नया रहमान जहीर अंसारी गब्बर चौधरी लहसुन अंसारी अमीर हसन शमीम अंसारी सलीम अंसारी सफीक अंसारी सब्रून बीवी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!