रंका के तेतरियादामर व टिकरचुइयां में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेल रहा है गढ़वा : मंत्री मिथिलेश

रंका के तेतरियादामर व टिकरचुइयां में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : जिले के रंका प्रखंड अंतर्गत सिरोई खुर्द पंचायत के तेतरियादामर टोला एवं टिकरचुइयां टोला में आज तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो सका था। आजादी के बाद पहली बार इन टोलों में बिजली पहुंची है। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रयास इन टोलों में विद्युतीकरण का कार्य किया गया। गुरुवार को मंत्री श्री ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़कर एवं स्विच ऑन कर विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इन टोलों का विद्युतिकरण हो जाने से ग्रामीणों में काफी हर्ष है। लोगों ने मंत्री श्री ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री श्री ठाकुर का भव्य स्वागत किया। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण गढ़वा आज तक सबसे पिछले पायदान पर खड़ा था। जब से गढ़वा की जनता ने उन्हें मौका दिया है तब से वे लगातार दिन रात लग कर गढ़वा को अग्रिम पंक्ति में पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अफसोस की बात है कि आज तक इन टोलों का विद्युतीकरण नहीं हो सका था। परंतु आज से यहां के लोग भी बिजली की रोशनी में रहेंगे। इस कार्य को करने से बेहद आत्म संतुष्टि मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब पहले वाली स्थिति नहीं रह गई है। गढ़वा के चप्पे चप्पे पर विकास कार्य दिखेगा। गढ़वा का कोना-कोना बिजली की रोशनी से जगमग होगा। उन्होंने कहा कि अपनी परेशानी के लिए गढ़वा की जनता को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। मैं खुद आपके दरवाजे तक पहुंच कर आपकी समस्याओं को दूर कर रहा हूं। मंत्री ने कहा कि गढ़वा पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेल रहा है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, जिपस रतन सिंह, आशीष गुप्ता, दीपक सोनी, रौशन पाठक, कुमार गुलाब सिंह, परशु ठाकुर, अनिल यादव, अमीन अख्तर, संगीता देवी, दीपक सोनी, रवि सिंह, कोईली सिंह, रामदेव सिंह, कमलेश भगत सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!