राधिका नेत्रालय में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आज
झारखंड सवेरा
गढ़वा. शहर के चिरौजिया मोड़ के समीप स्थित राधिका नेत्रालय में बुधवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा. नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार एवं राधिका नेत्रालय की प्रबंधक पायल गुप्ता ने बताया कि शिविर में गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावे समीपवर्ती जिला से भी मरीज पहुंचते हैं. इनका कुशल नेत्र चिकित्सकों के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है. गत 7 महीने में राधिका नेत्रालय में आयोजित मोतियाबिंद शिविर में 250 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. यह शिविर मार्च 2024 तक जारी रहेगा. ऑपरेशन के बाद मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी दिया जाता है.