सोमनाथ मन्दिर सेवा समिति ने कावड़ यात्रा को लेकर की बैठक  

 

 सोमनाथ मन्दिर सेवा समिति ने कावड़ यात्रा को लेकर की बैठक  

 राजेश तिवारी, ओबरा

ओबरा /सोनभद्र – सोमवार से सावन की शुरुआत हो रही है । सावन में कावड़ियों द्वारा जगह-जगह जलाभिषेक किया जाता है।हर साल करीब 3-4 करोड़ श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा को करते हैं और शिवालयों जलाभिषेक करते है। कांवड़ यात्रा सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हिस्सा लेती हैं। कावड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सरकार ने भी कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। सोनभद्र के गोठानी स्थित श्री बाबा सोमनाथ मंदिर की मान्यता को देखते हुए श्रद्धालुओं की भारी तादाद में मंदिर में जलाभिषेक के लिए आते है।वही श्री बाबा सोमनाथ मंदिर सेवा समिति गोठानी सिंदुरिया चोपन द्वारा कल से शुरू हो रहे श्रावण मास के कावड़ यात्रा एवं जलाभिषेक को लेकर बैठक की गई। बैठक में आरती, पूजन, मंदिर परिसर की साफ-सफाई के अलावा बिजली, पानी, पंखा व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बाबा सोमनाथ प्रांगण गोठानी में बैठक की गई और सोमनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष, व्यवस्थापक गढ़ एवं तमाम सदस्य तथा मंदिर समिति के पुजारीगण के उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक संपन्न की गई। रविवार के इस बैठक में सोमवार से प्रारंभ होने वाले श्रावण मेला को मध्य नजर ध्यान में रखकर सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियों को सुनिश्चित करते हुए बैठक संपन्न हुई। जिसमें समिति के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद पाण्डेय, समिति के सचिव सुरेश पाण्डेय, व्यवस्थापक विद्या शंकर पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय, राजू तिवारी, श्रावण सोनी, पुजारीगढ़ सभी बैठकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ कावरियो की उचित व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। आप सभी से निवेदन है की अति प्राचीन मंदिर अगोरी परगना क्षेत्र गुप्तकाशी त्रिवेणी संगम के तट पर विराजमान बाबा सोमनाथ का जलाभिषेक कर स परिवार जिसमेंबहुत से ग्रामीण मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!