क्रिकेट का प्रशिक्षण पाकर प्रतिभावान बनेंगे गढ़वा के युवा : राघवेंद्र

क्रिकेट का प्रशिक्षण पाकर प्रतिभावान बनेंगे गढ़वा के युवा : राघवेंद्र

झारखंड सवेरा

गढ़वा : गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रामा साहु उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को सप्ताह तक चलने वाले समर कैम्प का उद्घाटन किया गया ।इसका उद्घाटन गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि गढ़वा के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि यहां इस तरह के आयोजन किया जा रहा है इससे खिलाड़ियों में एक अलग उत्साह देखा गया। क्रिकेट से संबंधित बेसिक जानकारी बताएं जा रहा है। इस कैंप का समापन 26 जून को समापन किया जाएगा। महासचिव आलोक मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में बेहतर करने का अवसर प्राप्त होता है। सभी खिलाड़ी पूरी तन्मयता से लाभ उठाएं। टेबल टेनिस संघ के सचिव आनंद सिन्हा ने कहा के गढवा में खिलाड़ियों की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें बस एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का जो गढ़वा जिला क्रिकेट संघ उपलब्ध करा रहा हैं इससे खिलाड़ी बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि गढ़वा में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है जिससे भी खिलाड़ी यहां से निकलते हैं।संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि संघ का प्रयास है कि यहां के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर एक बेहतर खिलाड़ी बन सके। उसी की कड़ी में इस समय कैम्प का आयोजन किया गया है।आगे भी इस तरह के आयोजन समय समय पर किया जाएगा। जिससे कि यहां खिलाड़ी अपने खेलों का बेहतर प्रदर्शन कर सके। बाहर से आए कोच प्रकाश मुंडा ने सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे है।उन्होंने कहा कि यहाँ के बच्चे काफी प्रतिभावान है सिर्फ उन्हें रास्ते बताने की जरूरत है।वे अपने आप खुद का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे ।इस मौके पर प्रिंस कुमार सोनी सिकंदर प्रजापति,रवि सिन्हा, अंकित सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!