जिला क्रिकेट संघ के समर कैंप के पहले दिन 80 खिलाड़ियों ने लिया भाग
झारखंड सवेरा
गढ़वा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार को समर कैंप का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह उर्प गुड्डू सिंह तथा विधायक प्रतिनिधि खेलकृद ओमप्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. समर कैंप के पहले दिन कैंप के कोच मेंटर प्रकाश मुंडा ने खिलाड़ियों को क्रिकेट की हर एक बारीकियां के बारे में समझाया. तथा क्रिकेट में छोटे-छोटे टारगेट को कैसे हासिल करते हैं इसके बारे में उन्होंने बताया क्रिकेट के मनोविज्ञान के बारे में भी खिलाड़ियों को बताया. साथ ही उन पर उनके साथ इन सब मुद्दों पर काफी विस्तार से चर्चा की. कैंप में पहले दिन लगभग 80 से ज्यादा स्थानीय खिलाड़ी शामिल हुए और प्रकाश मुंडा से मिलकर क्रिकेट के बारे में काफी कुछ जाना और वे समर कैंप को लेकर काफी उत्साहित दिखे. तथा उन्होंने भविष्य की ओर देखते हुएउनका आभार जताया.