17 जून तक बंद रहेंगे पांचवी कक्षा तक के स्कूल

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : जिला पब्लिक स्कूल्स समन्वय समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय के अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पीड़ादायक बढ़ती तापमान के मद्देनजर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जूनियर सेक्शन कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 5 वीं तक के लिए उनके अध्यापन कार्य आगामी 17 जून तक स्थगित रहेगा. जबकि कक्षा 6ठी से लेकर 12 वीं तक के लिए अपने निर्धारित तिथि 10 जून(सोमवार) से सुचारू रूप से संचालित रहेगा. सभी विद्यालय का अध्यापन कार्य सुबह 6:30 से पूर्वाह्न 10 बजे तक होगा. बैठक में अभिभावकों से अपील की गई है कि वे सभी अपने अपने बच्चों को इस बढ़ती गर्मी में खासतौर पर दोपहर में अन्यत्र कहीं भेजने में परहेज करें. स्कूल भेजने के दौरान उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाए. स्कूल भेजने के क्रम में उनके साथ आवश्यक होममेड नास्ता, ग्लूकोज-पानी, तौलिया के साथ भेजें तथा उन्हें आवश्यक एतिहायत बरतने का निर्देश भी दें. जूनियर वर्ग के बच्चों के अभिभावक नियमित विषय से सम्बंधित सिलेबस का अभ्यास भी कराएं जिससे वे बच्चे अपने पाठ्यक्रम से जुड़े रहें.बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जैसे ही मौसम में अनुकूलता आएगी पुनः सूचना जारी किया जाएगा. बैठक का संचालन सचिव मदन केशरी एवं धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव संजय सोनी ने की. बैठक में उपाध्यक्ष सुशील केशरी, कार्यकरिणी सदस्य चंद्र भूषण सिन्हा सहित कई सदस्य उपस्थित थे

news portal development company in india
error: Content is protected !!