झारखंड सवेरा
गढ़वा जिले के रंका रेफरल अस्पताल में गढ़वा सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी लोग बेहतर कार्य करें ।उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में गढ़वा जिला को स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे आगे लेकर के जाना है इसी को लेकर सभी कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें । उन्होंने कहा कि जो भी स्वास्थ्य कर्मी जिन-जिन दायित्वों को लेकर यहां कार्यरत हैं वह सभी कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें । तथा जो भी समस्याएं आ रही है उसे तुरंत संज्ञान में लाएं ताकि उनका तुरंत समाधान किया जा सके । उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करना हमारा लक्ष्य है । इसलिए सभी लोग इस पर विशेष रूप से फोकस करें । इस दौरान डीपीएम समरेश सिंह के द्वारा द्वारा भी सभी लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की सलाह दी गई । वहीं जिला सहिया समन्वयक जेवियर एक्का के द्वारा सभी सहिया को लक्ष्य करते हुए बताया गया कि स्वास्थ्य के सभी कार्यों का निर्वहन सहिया के माध्यम से ही किया जाता है। इसलिए सभी सहिया पूरी तन्मयता के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएं । यही उनका कर्तव्य है। इस दौरान डीडीएम सुजीत मुंडा के द्वारा सभी कर्मियों को डाटा इंट्री करने से संबंधित रिपोर्टिंग के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी गई । इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर असजद अंसारी के द्वारा सभी कर्मियों को बताया गया कि अपने-अपने कार्यों का सभी लोग पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें ताकि गढ़वा जिले के साथ-साथ झारखंड में रंका सीएचसी का नाम अव्वल हो । इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार के द्वारा सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार को रंका सीचसी के सभी कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। जिस पर सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार के द्वारा बारी बारी से सभी के कार्यों का समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया । इस मौके पर लेखा प्रबंधक दिनेश प्रसाद गुप्ता, एकजुट के समन्वयक अजीत कुमार सिंह, प्रधान सहायक ललन राम सहित रंका स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी इकाई के कर्मी मौजूद थे।