झारखंड सवेरा
आरके पब्लिक स्कूल सोनपुरवा में सोमवार को सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल के निदेशक अलखनाथ पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुये निदेशक श्री पांडेय ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने अपने संबोधन में स्कूल के उत्तरोत्तर विकास की बात करते हुए कहा कि स्कूल अपने स्थापना काल से ही अनुशासन और संस्कार युक्त शिक्षा पर विशेष ध्यान रखा है. इसी का परिणाम है कि स्कूल के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है. और बच्चे परिवार के साथ-साथ समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल से शिक्षा प्राप्त छात्र-छात्राएं आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर,इंजीनियर व अन्य उंचे पदों पर देश ही नहीं, विदेशों में भी अनेक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.गढ़वा जिले में अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई से मान्यता प्राप्त पहला स्कूल आज अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है. इसका पूरा श्रेय उन्होंने शिक्षकों के मेहनत ,कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया. उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि आपके जीवन में तरक्की का पूरा श्रेय आपके शिक्षक और माता-पिता का है इसका आप ध्यान रखें और सम्मान के साथ उनका ख्याल करें. कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के मेहनत का परिणाम है स्कूल का शत् प्रतिशत रिजल्ट आ रहा है.इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य संतोष पाण्डेय,अनुप कुमार पाण्डेय और सम्मानित छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे.
इन छात्रों को किया गया पुरस्कृत
दसवीं बोर्ड के जिन छात्रों को पुरसकृत किया गया उनमें वकास खान,शोभित कुमार, मो शम्स परवेज,अद्रिका पटनायक, एकता कुमारी, अनिकेत कुमार,आशिया अख्तर,दिव्यांशु कुमार,अदिती कुमारी,शिवम सिंह,अभिषेक कुमार, श्रेष्ठा राज,अमन तिवारी,आयुषीदीप,वैभव पाण्डेय,वैष्णवी केशरी,रुद्रांश कुमार,.नन्दनी गुप्ता,एरम तबस्सुम,बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स में सत्यम कुमार,स्मिता कुमारी, वैष्णवी जयसवाल,अभिषेक कुमार एवं श्रेया श्रुति का नाम शामिल है.