झारखंड सवेरा गढ़वा
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह झारखंड प्रदेश के मीडिया सह प्रभारी राजीव राज तिवारी के भाई संजीव तिवारी का निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर काफी संख्या में लोग उनके रबदा (रंका) स्थित पैतृक आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. दिवंगत संजीव तिवारी का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही सोमवार को किया गया. जानकारी के अनुसार दिवंगत संजीव तिवारी कुछ समय से बीमार थे और चेन्नई में उनका ईलाज चल रहा था. जहां सेे एक सप्ताह पूर्व वे ईलाज कराकर रांची स्थित अपने आवास पर थे.शनिवार को उन्होंने अपने पैतृक गांव जाने की इच्छा जतायी इसके बाद उन्हें घर लाया गया. जहां रविवार को उनका निधन हो गया. वे अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गये हैं.
उनके निधन पर पूरा परिवार सदमा में है. उनके निधन की खबर मिलते ही भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह सहित कई लोगों ने पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की. वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. शोक व्यक्त करनेवालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कुमार चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, यशवंत मिश्रा, अनवर शाह, ओबीसी मोर्चा के महामंत्री रविंद्र जायसवाल, राजकुमार मद्धेशिया, धनंजय तिवारी, गिरेन्द्र नाथ पांडे, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रितेश चौबे, विनय चौबे आदि का नाम शामिल है.