रमना बालिका उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह

झारखंड सवेरा रमना

रमना : प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर 10 वीं में विद्यालय स्तर पर प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । जिसमें अनुप्रिया कुमारी प्रथम , सुहानी कुमारी द्वितीय तथा गौरवी गुप्ता तृतीय का नाम शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मदेव उरांव ने कहा कि 2024 के दसवीं बोर्ड परीक्षा में 283 छात्राएं शामिल हुई थी। जिसमें 273 छात्राएं उतीर्ण की थी। वहीं नवीं बोर्ड परीक्षा में 306 छात्राएं शामिल हुई थी जिसमें 305 छात्राएं उतीर्ण की हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं काफी मेहनती हैं। साथ ही छात्राएं आज्ञाकारी और संस्कारी हैं। प्रभारी ने जोर देकर कहा कि विद्यालय में शिक्षा , संस्कार और अनुशासन हर हालत में कायम रहना चाहिए। इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कक्षा नव और दस के सभी उत्तीर्ण छात्राओं को लगन के साथ पढ़ने और आगे बढ़ने की सलाह देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

विषय हिन्दी में सर्वाधिक छात्राओं द्वार अत्यधिक अंक लाने पर हिन्दी शिक्षिका ममता कुमारी गुप्ता को भी समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को शिक्षिका पूजा कुमारी, रूबी कुमारी , ममता कुमारी गुप्ता , मोतीचंद राम आदि ने संबोधित किया। मौके पर विद्यालय की छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!