झारखंड सवेरा गढ़वा
गढ़वा : शहर के डीएवी मॉडल स्कूल सह जय हिंद कोचिंग सेंटर,चौधराना बाजार गढ़वा के नवम वर्ग की झारखंड बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 में शत प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जिसमें अनुराधा गुप्ता पांचो विषयों में ए प्लस स्थान प्राप्त किया है।इसी प्रकार पांच बच्चे एंजेल कुमारी, प्रज्ञा राज ,दुर्गा कुमारी ,अनुष्का सिंह, पिंकी कुमारी आदि ने तीन विषयों में ए प्लस लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.18 बच्चों ने दो विषयों में ए प्लस बाकी सभी विषयों में ए लाया है। 10 बच्चों ने एक विषय में ए प्लस बाकी सभी में ए स्थान लाकर उत्तीर्ण हुए हैं । स्कूल के निदेशक सुशील केसरी ने कहा की विद्यालय परिवार इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इन बच्चों के भविष्य संवारने में जिन शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनके लिए और बच्चों के अभिभावकों के लिए उनकी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अंजनी कुमार सिंह,मिथिलेश सिन्हा, वीरेंद्र कुमार ,ओम प्रकाश शर्मा, प्राचार्य गुलाम सरवर ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। आगामी 22 मई को विद्यालय परिसर में नवां एवं दसवां में अव्वल आए बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य है।