झारखंड सवेरा गढ़वा
शनिवार को युवा आजसू के प्रदेश संयोजक सह गढ़वा जिला प्रभारी रवींद्रनाथ ठाकुर ने मझिआंव प्रखण्ड के बकोईया गांव में जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री ठाकुर ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी बीडी राम जीत के काफी करीब हैं और रिकॉर्ड मत से जीत होगी। विपक्षी पार्टियों के पास ना कोई मुद्दा है और ना ही कोई चेहरा। अब जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है। आजसू पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए दाम खम से लगे हुए हैं।वोट गिनती के दिन विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी दूर-दूर तक गिनती में नजर नहीं आएंगे। एनडीए प्रत्याशी बीडी राम की जीत होगी। मौके पर पप्पू कमलापुरी, हराम इकबाल, कुशवाहा सत्यम कुमार, कमलापुरी शिवम, राजू मेहता आदि उपस्थिति थे।