महागठबंधन की प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां ने संपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। राजद प्रत्याशी ममता भुइयाँ  लगातार गढ़वा जिले मे जनसम्पर्क अभियान चला रही है। प्रत्याशी अहले सुबह से देर रात्रि तक प्रचार कर रहे है। ममता भुइयाँ के द्वारा रंका अनुमंडल के सभी पंचायतो मे डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष मे मतदान करने के लिए लोगो से अपील करते हुए कहा की रंका मे हम रोड शो कर रहे है तमाम इंडिया गठबंधन के लोग इस रोड शो मे हिस्सा ले रहे है भारी भीड़ है मै लोगो से मुझे जिताने का अपील कर रही हूं ताकि क्षेत्र मे विकास कर सकूँ।

news portal development company in india
error: Content is protected !!