दिवंगत विवाहिता के पिता ने एसपी को आवेदन देकर ससुरलवालों पर हत्या का लगाया आरोप

दिवंगत विवाहिता के पिता ने एसपी को आवेदन देकर ससुरलवालों पर हत्या का लगाया आरोप

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी सोनभद्र : जनपद अन्तर्गत तहसील मुख्यालय दुद्धी वार्ड नंबर 10 रामनगर निवासी अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय मानिकचंद्र ने विगत माह 15 जून 2024 को अपनी पुत्री काजल का विवाह साज बाज के सामान के साथ गोविन्द कुमार पुत्र अशोक चन्द्रवंशी निवासी ग्राम बोदार थाना कोन जनपद सोनभद्र के यहां भारतीय परंपरा अनुसार विवाह हिन्दू रीति रिवाज से किया था । घटना दिनांक 4 सितंबर 2024 को दोपहर लगभग 2 बजे काजल के ससुराल से देवर उपनाम छोटू का फोन आया कि आपकी लड़की की तबीयत बेहद खराब है आप सभी जल्दी आ जाइए। सूचना पर लड़की के पिता अशोक कुमार अपनी पत्नी यशोदा देवी एवं पुत्र राहुल कुमार के साथ ग्राम बोदार थाना कोन सोनभद्र पहुंचा । वहां मृत काजल का शव जमीन पर लिटाया गया था। सुसराल वाले ससुर अशोक चन्द्रवंशी , दादी सास मीना देवी पत्नी राम नरेश ने कहा की काजल ने फांसी लगाकर जान दे दी है। जिस पर परिजन हैरान रह गए । मृतक काजल के पिता की माने तो ₹1 लाख रूपए के लिए काजल को प्रताड़ित किया जाता था । जबकि काजल ने अपने पिता की गरीबी का हवाला देकर रुपए देने में असमर्थता जता दीं थीं । काजल को बार-बार मारा पिटा जाता था जिसकी शिकायत मायके काजल करती थीं माता-पिता सब ठीक हो जाएगा सब्र करने की बात कहकर समझाते थे। मेरी लड़की कभी फांसी नहीं लगा सकती यह बात कह कर फुट फूट कर पिता रोने लगे । पिता का आरोप है कि मेरी लड़की काजल को मार कर फांसी पर लटकाया गया है । उक्त आशय का पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र को जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते हुए दहेज के लोभियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग पिता ने किया है । साथ ही पंजीकृत डाक द्वारा थाना कोतवाली कोन प्रभारी निरीक्षक को पंजीकृत डाक द्वारा पत्र प्रेषित किया है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!