छात्रा से दुराचार करने वाला अभियुक्त पास्को एक्ट में गिरफ्तार
झारखंड सवेरा यूपी
सोनभद्र : दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अन्तर्गत दुद्धी पुलिस ने पंजीकृत मु0अ0सं0-117/2024 धारा 376(3),376(2)F भा0द0वि0 व 3/4(2)/5F/6 पास्को एक्ट से सम्बन्धित छात्रा से बलात्कार करने वाला शिक्षक की गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया है । सोनभद्र पुलिस द्वारा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान मे थाना दुद्धी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-117/2024 धारा 376(3),376(2)F भा0द0वि0 व 3/4(2)/5F/6 पास्को एक्ट से सम्बन्धित अवयस्क छात्रा के साथ बलात्कार की घटना कारित करने वाला शिक्षक (शारीरिक शिक्षा अनुदेशक) को अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल दुद्धी के नेतृत्व मे मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक दुद्धी द्वारा पुलिस बल के साथ अभियुक्त को अथक प्रयास करके 20.08.2024 को गिरफ्तार किया गया ।