ओबरा पुलिस द्वारा साईवर ठगी पीड़ित को 30 हजार रुपये वापस कराये
राजेश तिवारी ओबरा
ओबरा /सोनभद्र – स्थानीय थाना ओबरा प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि आवेदक राजेश कुमार शर्मा पुत्र स्व० शम्भूनाथ शर्मा निवासी भलुआ टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र मो0न0 9198809598 द्वारा दिनांक 12 मार्च 2024 को थाना ओबरा जनपद सोनभद्र पर बाबत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के बिना जानकारी के उसके बैंक खाते से 30000 रूपये का साइबर फ्राड हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसमें थाना ओबरा जनपद सोनभद्र की साइबर क्राइम टीम के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को उसके मूल बैंक खाता में सफलतापूर्वक वापस कराया गया। सावधानी ही बचाव हैं।