जनप्रतिनिधि को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं : डॉ एमएन खान
झारखंड सवेरा
गढ़वा: एआइएमआइएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी डॉक्टर एम एन खान ने अपराध के बढ़ते ग्राफ पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि पिछले दिनों गढ़वा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा के एक शिक्षक के द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ किए गए छेड़छाड़ की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गढ़वा जिला में हत्या, लूट व बलात्कार जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों महुलिया गांव में एक मामूली सी बात पर एक नवजवान युवक की हत्या कर दी गई। गढ़वा जिला में इस तरह की घटना होने के बावजूद यहां के जनप्रतिनिधि गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। अभी तक जनप्रतिनिधि के द्वारा उक्त मामले को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि यहां के जनप्रतिनिधि को यहां की जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही है। उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि को सिर्फ यहां के लोगों से वोट चाहिए।