वीडी राम की जीत पर गढ़वा के मदाताओं का आभार : चंदन जायसवाल

गढ़वा की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा – चन्दन जायसवाल सांसद प्रतिनिधि

झारखंड सवेरा

सांसद विष्णु दयाल राम के जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है. गढ़वा की जनता ने ये दिखा दिया है कि देश का दिल, पीएम मोदी के लिए धड़कता है और गढ़वा की जनता इंडी गठबंधन की जोड़ तोड़ की राजनीति और झूठे वायदों पर भरोसा नही करती है. उक्त बातें सांसद प्रतिनिधि सह युवा भाजपा नेता चंदन जयसवाल ने वीडी राम की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं ने मेहनत की पराकाष्ठा को छुआ है. नगर परिषद गढ़वा के देवतुल्य मतदाता विशेष रूप से सभी मताओ बहनों एवं युवा साथियों का कोटि कोटि आभार। जिन्होंने लगभग 15000 भाजपा के पक्ष में मतदान कर स्नेह और समर्थन भाजपा को दिया इसके लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. साथ ही भाजपा के सभी बूथ संयोजक,बूथ कमिटी के सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार।जिन्होंने सांसद के जीत में सांसद से भी ज्यादा परिश्रम कर विष्णु दयाल राम को लगातार तीसरी बार सांसद बनाने में अपना अथक सहयोग किया है.

news portal development company in india
error: Content is protected !!