भाजपा ने ईडी सीबीआई का भय दिखाकर वसूल रही है चंदा : अखिलेश यादव

सोनभद्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी,सोनभद्र : जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें अखिलेश यादव ने लोकसभा क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज के प्रत्याशी छोटे लाल खरवार और विधान सभा उप चुनाव दुद्धी के प्रत्याशी विजय सिंह गौड़ के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगो से अपील की। दुद्धी के जनसभा में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा कहा की इन बीजेपी वालों ने बड़े-बड़े लोगों का कर्ज़ माफ किया, 25 लाख करोड़ रुपए इन्होंने 10 साल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों का माफ कर दिया। लेकिन गरीबों का कर्ज माफ नही किया। अखिलेश यादव ने कहा की हम गरीबों को कह कर जा रहे हैं जिन पर हजारों रुपए लाखों रुपए का कर्ज है, सरकार आएगी तो उनका पूरा का पूरा कर्ज माफ होगा।रॉबर्ट्सगंज के जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने ईडी, सीबीआई, आईटी का डर दिखा कर के बड़ी बड़ी उद्योगपतियों चंदा वसूलने का कार्य किया । किसी से 1 हजार करोड़ ले लिया किसी से 600 करोड़ ले लिया तो किसी से 500 करोड़ तो किसी से 400 करोड़ ले लिया

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!