झारखंड के दो और मंत्री को ईडी ने किया तलब

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजूल हसन और बादल पत्रलेख को सम्मन

झारखंड सवेरा

सेंट्रल डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखण्ड सरकार के दो और मंत्री को समन भेजा है। ईडी ने गुरुवार को राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को समन भेजकर पूछताछ के लिए 25 मई को राँची के ईडी ऑफिस बुलाया है।ईडी दोनों मंत्रियों से पूछताछ करेगी।बता दें कि टेंडर कमीशन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने टेंडर कमीशन से जुड़े मामले में 12 मई को समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष 14 मई को उपस्थित होने को कहा था।साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक सभी कागजात लेकर आने का निर्देश दिया था। मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया था। दो दिनों (14 और 15 मई) की पूछताछ के बाद 15 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।वहीं शुक्रवार को राज्य के एक आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया है।ईडी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में बड़ा अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।जिसमें मुख्यमंत्री मंत्री से लेकर कई लोग जेल जा चुके हैं।ईडी की कार्रवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की तरह झारखंड में भी मुख्यमंत्री और एक मंत्री के गिरफ्तारी के बाद मंत्रिमंडल पर अब संकट गहराने लगा है। सूत्र बताते हैं की हफीजुल हसन और बादल पत्रलेख के बाद और मंत्री भी ईडी के रडार पर हैं।

news portal development company in india
error: Content is protected !!