शहर के रांकी मोहल्ला में घर के सामने खड़ी बाइक दिन दहाड़े चोरी, सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद

झारखंड सवेरा गढ़वा

गढ़वा : शहर में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ गई है। चोर दिनदहाड़े भीड़-भाड़ के बीच से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे हैं। शहर के रांकी मोहल्ला, बीपी प्लाजा के सामने वाली गली से चोरों ने कृष्ण प्रसाद कश्यप के पुत्र दीपक कुमार कश्यप का घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर लिया। सामने दुकान खुला रहने एवं वहां भीड़ होने के बावजूद चोर बेखौफ होकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।इस घटना की प्राथमिकी गढ़वा थाना में दर्ज कर दी गई है।प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में दीपक कश्यप ने बताया है कि दोपहर करीब 3:00 बजे वह अपना मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर जेएच 14 एफ 9353 शहर के मेन रोड स्थित बीपी प्लाजा के सामने वाली गली में अपने दुकान सह मकान के सामने खड़ी कर वह सोने चला गया। जब संध्या 4:00 बजे बाहर निकाल तो मोटरसाइकिल गायब पाया। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दो युवक मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। इसकी सूचना गढ़वा थाना में दे दी गई है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!