पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट मामले में तीन पर मामला दर्ज

 

झारखंड सवेरा यूपी 
दुद्धी :  स्थानीय क़स्बे से सटे जाबर गांव एनएच 39 पर स्थित भोले बंशीधर सर्विसेज पेट्रोल पंप पर 15 मई की रात्रि पम्प कर्मियों से मारपीट व गाली गलौज करने के मामले में पम्प स्वामी नितिन अग्रवाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है|
पम्प स्वामी नितिन अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि 15 मई की रात्रि साढ़े 8 बजे क़स्बा निवासी कमलेश कुमार पुत्र प्रसाद लाल ,अमन पुत्र नज्जो अग्रहरि तथा 1 अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आए और पेट्रोल कर्मचारी बबलू कश्यप व विजय शंकर को पेट्रोल भरवाने के दौरान गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे ,और जान मारने का धमकी देने लगे ,इतना ही नही पम्प आफिस के बंद दरवाजे को खोलने के नियत से पैरों से जोर जोर से मारने लगे ,इतने में भीड़ लग गई और जिसे देख वे सब गाली गलौज देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने पम्प स्वामी के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गयी है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!