दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में रौनियार समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा : डॉ एके गुप्ता 

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी सोनभद्र : रौनियार वैश्य समाज रावर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दुद्धी विधानसभा के दर्जनों गांव में दौरा व जनसंपर्क किये जाने के बाद उक्त बातें ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संरक्षक सह संस्थापक अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता  ने कही। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र में रौनियार वैश्य समाज के लगभग 40 हजार वोटर हैं। जबकि वैश्य समुदाय के टोटल लगभग 1 लाख वोटर है इसके बावजूद उन्हें प्रतिनिधित्व करने का कभी मौका नहीं मिलता है।  समाज के लोगों की उपेक्षा व अनदेखी की जाती है। जनपद सोनभद्र के रौनियार अतिबहुल इलाके के दर्जनों गांव दूद्धी, हरपुरा, रन्नू घाघरा, नौडीहा, मचबनवा, सागोबांध, बैना, घनखोर, लिलासी बभनी म्योरपुर क्षेत्र में दौरा व जनसंपर्क के दौरान समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा। समाज के लोगों का संगठित व सक्रिय होना, आगामी रावर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में समाज के लोग महत्वपूर्ण निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे। क्योंकि समाज के लोगों में तेजी से जागरूकता व सक्रियता आई है। समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों का बहुत उत्पीड़न शोषण हो रहा है।  समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं होता है बल्कि समाज के लोगों को प्रताड़ित व परेशान किया जाता है। एसी/एसटी जैसे मुकदमे में फंसाये जाने की धमकी दी जाती है।  वैश्य समुदाय जाए तो किधर जायें। समाज के लोग अब अपने हक व अधिकार सम्मान उत्थान की लड़ाई की लड़ाई लड़ने को तैयार है। दौरे के दौरान आल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के कृष्ण मुरारी गुप्ता,  अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!